Advertisement

T20 WC 2024: वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में दर्ज की तूफानी जीत, 3 खिलाड़ियों के आगे पस्त हुई अमेरिका की टीम

West Indies vs USA: शाई होप (Shai Hope) के तूफानी अर्धशतक, आंद्रे रसेल (Andre Russell) और रोस्टन चेज (Rostan Chase) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (22 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए...

Advertisement
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में दर्ज की तूफानी जीत, 3 खिलाड़ियों के आगे पस्त हुई अमेरिका की
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में दर्ज की तूफानी जीत, 3 खिलाड़ियों के आगे पस्त हुई अमेरिका की (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 22, 2024 • 08:56 AM

West Indies vs USA: शाई होप (Shai Hope) के तूफानी अर्धशतक, आंद्रे रसेल (Andre Russell) और रोस्टन चेज (Rostan Chase) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (22 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया। अमेरिका की लगातार दूसरी हार है, जिससे उसका सेमीफाइनल का सपना नामुमकिन हो गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 22, 2024 • 08:56 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत तूफानी रही। चोट के कारण बाहर हुए ब्रैंडन किंग की जगह ओपनिंग करने आए शाई होप ने तूफानी बल्लेबाजी की और जॉनसन चार्ल्स  (15)के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े।  इसके बाद होप और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन की विजयी साझेदारी हुई।

Trending

होप ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। वहीं पूरन ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन का योगदान दिया। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।

अमेरिका के लिए एकमात्र विकेट हरमीत सिंह ने लिया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेरिका 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई।  अमेरिका की शुरुआत खराब रही और 3 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद एंड्रयू गौस और नीतीश कुमार ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। गौस ने 16 गेंद में 29 रन और नीतीश ने 19 गेंद में 20 रन  बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में मिलिंद कुमार ने 19 रन औऱ शैडली वैन शाल्कविक ने 18 रन और अली खान ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने 3-3 विकेट, अल्जारी जोसेफ 3 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement