टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी जोरों पर है और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल के लिए सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने इस बार सीमित वेन्यू पर टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई भी शॉर्टलिस्ट में शामिल हैं।
T20 World Cup 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी के लिए सबसे आगे चल रहा है। वहीं, आईसीसी कुछ दिनों में पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है, लेकिन बीसीसीआई ने वेन्यू की प्राथमिक सूची तैयार कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तरह बहुत सारे शहरों में मैच नहीं होंगे, बल्कि सिर्फ कुछ चुनिंदा मैदानों को ही मौका दिया जाएगा। बीसीसीआई ने अहमदाबाद के साथ दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है। उम्मीद है कि इन सभी शहरों में कम से कम छह-छह मुकाबले खेले जाएंगे।