Advertisement

T20 World Cup के लिए पापुआ न्यू गिनी टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान

असद वाला (Assad Vala) टी-20 वर्ल्ड कप में 16 सदस्यीय पापुआ न्यू गिनी टीम की कप्तानी करेंगे। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अबतक 31 वनडे खेले हैं और 805 रन बनाए हैं। पापुआ न्यू गिनी ग्रुब बी में है जिसमें बांग्लादेश,ओमान

Advertisement
 T20 World Cup Assad Vala to lead Papua New Guinea
T20 World Cup Assad Vala to lead Papua New Guinea (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Sep 11, 2021 • 02:03 PM

असद वाला (Assad Vala) टी-20 वर्ल्ड कप में 16 सदस्यीय पापुआ न्यू गिनी टीम की कप्तानी करेंगे। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अबतक 31 वनडे खेले हैं और 805 रन बनाए हैं।

IANS News
By IANS News
September 11, 2021 • 02:03 PM

पापुआ न्यू गिनी ग्रुब बी में है जिसमें बांग्लादेश,ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी शामिल हैं। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-12 में जगह बनाएंगी। पापुआ न्यू गिनी अपने अभियान की शुरूआत 17 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

Trending

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में होना है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम इस प्रकार है

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, नोसैना पोकाना, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), टोनी उरा, हिरी हिरी, गौड़ी टोका, सेसे बाउ, डेमियन रावू, कबुआ वागी-मोरेया, साइमन अताई, जेसन किला, चाड सोपर और जैक गार्डनर। 
 

Advertisement

Advertisement