T20 World Cup Assad Vala to lead Papua New Guinea (Image Source: Twitter)
असद वाला (Assad Vala) टी-20 वर्ल्ड कप में 16 सदस्यीय पापुआ न्यू गिनी टीम की कप्तानी करेंगे। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अबतक 31 वनडे खेले हैं और 805 रन बनाए हैं।
पापुआ न्यू गिनी ग्रुब बी में है जिसमें बांग्लादेश,ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी शामिल हैं। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-12 में जगह बनाएंगी। पापुआ न्यू गिनी अपने अभियान की शुरूआत 17 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में होना है।