आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 49वें मैच में इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने USA के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए इतिहास रच दिया। जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गए है। पारी का 19वां ओवर करने आये जॉर्डन ने W . W W W कुल 4 विकेट लिए और हैट्रिक भी ली। वो पैट कमिंस के बाद इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। कमिंस ने 2 बार हैट्रिक अपने नाम की है। जॉर्डन की इसी शानदार गेंदबाजी के आगे USA की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
जॉर्डन ने 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 रन खर्चे और 4 विकेट अपने नाम किये। वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले और ओवरऑल 9वें गेंदबाज है।
Chris Jordan picked 4 wickets in the last 5 balls. pic.twitter.com/DYqMzQGTfS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
CHRIS JORDAN BECOMES THE FIRST ENGLAND PLAYER TO PICK A HATTRICK IN MEN'S T20I. pic.twitter.com/kqbYooEoa4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2024
मेंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज