आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी। यह टी-20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण है और इससे पहले हुए टी-20 के 6 संस्करण में कुछ ऐसे मैच हुए हैं दर्शकों को हैरान कर देने वाले मुकाबले देखने को मिले हैं।
एक ऐसा ही मैच देखने को मिला था साल 2007 के पहले सीजन में जहां जिम्बाब्वे की टीम ने तब क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराया था।
केपटाउन में लीग के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने आए एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान पोंटिंग और हसी भी कुछ खास नहीं कर सके और टीम के 4 खिलाड़ी 48 के स्कोर पर पवेलियन में बैठे थे। इसके बाद एंड्रयू साइमंड्स ने टीम के लिए 33 रन तो वहीं ब्रैड हॉज ने 35 रनों की शानदार पारी खेली।