Advertisement

डी कॉक ने नहीं टेके घुटने, कहा था-'किसी को कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता'

T20 World Cup 2021: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) सुर्खियों में हैं। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए अपना नाम मैच से वापस ले लिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 26, 2021 • 17:35 PM
Cricket Image for T20 World Cup Quinton De Kock On Black Lives Matter
Cricket Image for T20 World Cup Quinton De Kock On Black Lives Matter (Black Lives Matter (Image Source: Google))
Advertisement

T20 World Cup 2021: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) सुर्खियों में हैं। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए अपना नाम मैच से वापस ले लिया। डी कॉक ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटने टेककर बैठने के लिए तैयार नहीं थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस खबर की पुष्टि की है।

वहीं क्विंटन डी कॉक के ऐसा करने पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच से पहले टॉस में कहा, "उन्होंने पर्सनल कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है।' डी कॉक ने अतीत में भी घुटने टेकने से इनकार कर दिया था और इसे अपनी पर्सनल राय कहा था। यह सबका पर्सनल फैसला होत है। किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। मैं इस तरह से चीजों को देखता हूं।'

Trending


क्विंटन डी कॉक के ऐसा करने कर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह एक खिलाड़ी पर निर्भर है कि वह BLM के लिए घुटने टेकना चाहता है या नहीं! ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुरंत प्रभाव से खुद को क्विंटन डी कॉक से अलग कर रहा हूं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हाशिम अमला को सालों तक अपनी जर्सी पर शराब ब्रांड का लोगो नहीं लगाने के लिए खेलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन BLM के समर्थन में घुटने टेकने से इनकार करने के कारण क्विंटन डी कॉक को उसी टीम से हटा दिया गया है। ये कैसा पक्षपात है।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट कर इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान में कहा था, 'टीम को नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार स्टैंड लेते हुए देखा जाना अनिवार्य है, विशेष रूप से साउथ अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए।' ऐसे में कई यूजर्स ये तक कह रहे हैं कि अब क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए आगे खेले इस बात की संभावना भी काफी कम है। 


Cricket Scorecard

Advertisement