Advertisement

'घर में क्या हालचाल हैं?', अब हमारे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में यही बातचीत होती है

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for 'घर में क्या हालचाल हैं?', अब हमारे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में यही बातचीत होती
Cricket Image for 'घर में क्या हालचाल हैं?', अब हमारे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में यही बातचीत होती (Rohit Sharma and Babar Azam)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 15, 2022 • 01:31 PM

Rohit Sharma and Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और पाक के बीच हमेशा से ही हाईवोल्टेज मुकाबले का इतिहास रहा है। लेकिन, अगर बीते कुछ मैचों पर नजर डालें तो पाएंगे कि अब टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में ऑनफील्ड और ऑफफील्ड काफी दोस्ताना माहौल है। इसकी एक झलक आईसीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी देखने को मिली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 15, 2022 • 01:31 PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और बाबर आजम दो दोस्तों की तरह लग रहे थे जो अलग-अलग देशों के लिए क्रिकेट खेलते हैं। दोनों ने ही भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच रिश्ते को बड़े ही खूबसूरती से समझाया। बाबर आजम ने कहा, 'ये (रोहित) बड़े हैं मुझसे। मैं कोशिश करता हूं इनसे अनुभव ले सकूं क्योंकि इन्होंने इतना सर्व किया हुआ है तो जितनी ज्यादा सीखी जाए वो अच्छा है हमारे लिए।'

Trending

जिसपर रोहित शर्मा कहते हैं, 'जैसे बाबर ने बोला... हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल को समझते हैं, लेकिन हर बार इसके बारे में बात करने और अपने अंदर दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है। हम लोग आपस में जब भी मिले जैसे एशिया कप में मिले, अभी मिले, हम पुछते हैं 'घर में क्या हालचाल हैं? परिवार कैसा है?' बस हम इन चीजों के बारे में बात करते हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'जीतने भी इनके टीम के खिलाड़ियों से मैं मिला हूं.. जो हमारे पहले पीढ़ी के खिलाड़ी है उन्होंने भी हमें यही बताया था। हमारे बीच आपस में घर के बारे में ही बातचीत होती है। लाइफ कैसी है, कौन सी नई गाड़ी खरीदी। ये साब बात होती है।'

Advertisement

Advertisement