ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। शाहीन अफरीदी द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने लगातार 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने ड्रेसिंग रूम में दर्द से भरी स्पीच दी। इस स्पीच के दौरान शाहीन अफरीदी काफी दुखी नजर आए।
स्पीच के दौरान बाबर आजम ने कहा, ‘दर्द सबको है। हमें अच्छा करना चाहिए था। हमें सीखना है हमे ध्यान रखना है कि हमारी जो यह यूनिट बनी हुई है, यह टूटे नहीं। ना कोई किसी पर अंगुली उठाए, कि उसने ऐसा कर दिया, उसने वैसा कर दिया। उसने ये कर दिया, उसने वो कर दिया। हमने ही अच्छा नहीं खेला।’
बाबर आजम जब अपनी बात कह रहे होते हैं तब उनकी बातों में दर्द साफ झलक रहा था वहीं कैमरे का एंगल जब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तरफ गया तब उनका रिएक्शन देखने लायक था। शाहीन भावुक थे और अलमारी में सिर टिकाए थोड़ा इमोशनल दिखे।