Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup: भारत के ग्रुप में पहुंची जिम्बाब्वे, सिंकदर रज़ा के तूफान में उड़ा स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबले में मैदान पर रोचक जंग देखने को मिली। जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 21, 2022 • 16:56 PM
Cricket Image for T20 World Cup Sikandar Raza Shines Zimbabwe Beat Scotland
Cricket Image for T20 World Cup Sikandar Raza Shines Zimbabwe Beat Scotland (Sikandar Raza)
Advertisement

Scotland vs Zimbabwe: स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच राउंड-1 के आखिरी मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिली। जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बनकर उभरी। ग्रुप बी से स्कॉटलैंड के अलावा आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 133 रनों के रन चेज के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली।

भारत के ग्रुप में पहुंची जिम्बाब्वे: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे ग्रुप में जिम्बाब्वे ने अपनी जगह बना ली है। मतलब भारत के ग्रुप में जो अन्य 5 टीमें हैं वो बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और जिम्बॉब्वे है। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम है।

Trending


132 रन ही बना सकी थी स्कॉटलैंड: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी थी। सलामी बल्लेबाज मुनसे ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। वहीं मैकलॉड के बल्ले से 25 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए Ngarava और Chatara ने 2-2 विकेट झटके वहीं रजा और मुजरबानी के खाते में 1-1 विकेट आए।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर: जो काम WI कर सकती थी वो आयरलैंड नहीं कर सकती

सिंकदर रजा ने खेली तूफानी पारी: जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सिंकदर रज़ा ने अपनी गजब की फॉर्म जारी रखते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ भी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। जहां अपने 4 ओवर के कोटा में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट झटका वहीं बैटिंग करते हुए उन्होंने 23 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सिंकदर रजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement