Cricket Image for T20 World Cup Sikandar Raza Shines Zimbabwe Beat Scotland (Sikandar Raza)
Scotland vs Zimbabwe: स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच राउंड-1 के आखिरी मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिली। जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बनकर उभरी। ग्रुप बी से स्कॉटलैंड के अलावा आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 133 रनों के रन चेज के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली।
भारत के ग्रुप में पहुंची जिम्बाब्वे: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे ग्रुप में जिम्बाब्वे ने अपनी जगह बना ली है। मतलब भारत के ग्रुप में जो अन्य 5 टीमें हैं वो बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और जिम्बॉब्वे है। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम है।
