T20 World Cup: Sri Lanka thrash Bangladesh by five wickets (Image Source: Twitter)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में श्रीलंका की पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की योजना सफल रही। बांग्लादेश ने पहली पारी में श्रीलंका 172 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 172 रन बना दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (1) का विकेट खो दी। लेकिन, चरित असलांका (49 रन में 80) और भानुका राजपक्षे (31 रन पर 53) ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया और टीम को 18.5 ओवर में 5 विकेट से जबरदस्त जीत दिखाई। यह टी-20 विश्व कप में श्रीलंका का सर्वाधिक सफल 'रन चेज' था।