दिनेश कार्तिक या फिर ऋषभ पंत?, सुरेश रैना ने दिया अबूझ पहेली का हल
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। दिनेश कार्तिक या फिर ऋषभ पंत किस खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए इसपर सुरेश रैना ने बड़ी बात कही है।
Pant vs Karthik: 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाना है। रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और थिंक टैंक वर्तमान में बेस्ट टीम कॉबिंनेशन पर विचार कर रहे हैं। भारत के टॉप 4- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्युकमायर यादव का खेलना लगभग तय है। लेकिन, मिडिल ऑर्डर को लेकर संशय बना हुआ है। विशेष रूप से नंबर 6-7 की पोजिशन को लेकर। हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भारत के नंबर 5 होंगे, लेकिन दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच नंबर 6 पर कौन सा खिलाड़ी ठीक रहेगा इसको लेकर चर्चा बनी हुई है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इस बहस पर अपनी राय दी है। सुरेश रैना ने इससे पहले भी ऋषभ पंत को भारत का एक्स-फैक्टर बताया था। सुरेश रैना ने कहा था कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में जो कुछ भी हासिल किया है, उसे देखते हुए उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Trending
सुरेश रैना ने ज़ी के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उसने ऑस्ट्रेलिया में पहले रन बनाए हैं। उसने वहां शतक बनाए हैं और हमारे लिए गाबा टेस्ट जीता है। वह एक एक्स-फैक्टर है क्योंकि अगर आप 1-6 से देखते हैं, तो कोई लेफ्टी बल्लेबाज नहीं है। इसलिए वे उसका उपयोग कैसे करने जा रहे हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करना जानता है।'
IPL 2023 Auction is likely to take place on 16th December!#IPL2023 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction pic.twitter.com/U9UfA7uimD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 16, 2022
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में आया DK का तूफान, शमी ने किया दिनेश कार्तिक को शांत
सुरेश रैना ने आगे कहा, 'उम्मीद है मैनेजमेंट सोच रहा होगा कि उन्हें कैसे टीम में खिलाया जाए। इसलिए एक या दो मैचों के बाद आप उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलता हुआ देखेंगे। मैं कहूंगा कि मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी काफी अहम होती है। नंबर 1-6 से हमारे पास बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं है। मुझे यकीन है कि विरोधियों के पास बाएं हाथ के दो-तीन गेंदबाज होंगे। ऐसे में पंत कारगर साबित हो सकते हैं।'