Australia vs West Indies (Google Search)
मेलबर्न, 4 अगस्त | ऑस्टेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित तीन मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्टेलिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।इस टी-20 सीरीज के मैच टाउंसविले, केर्न्स और गोल्ड कोस्ट में चार, छह और नौ अक्टूबर को खेले जाने थे।
सीए ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया है, "क्रिकेट वेस्टंडीज के साथ मिलकर हमने अक्टूबर में क्वींसलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।"
उन्होंने कहा, "इसे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किया गया था, लेकिन ऑस्टेलिया में होने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप को अब 2021 या 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।"