ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करने की कसम खा रखी है। कोई भी फॉर्मैट हो, कोई भी परिस्थिति हो ये खिलाड़ी विरोधी खेमे में खलबली मचाने से कभी पीछे नहीं हटा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे मैच में भी पंत ने 85 रनों की तेज पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा।
शुरुआती वनडे में सिर्फ आठ रन बनाने वाले पंत गंभीर स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे। भारत ने 63 रन के शुरुआती स्टैंड के बाद विराट कोहली और शिखर धवन को जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद पंत ने अटैक करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाज़ों की धुनाई की लेकिन तबरेज़ शम्सी के पीछे वो कुछ ऐसे पड़े कि बावुमा को उन्हें बॉलिंग से ही हटाना पड़ गया।
पंत ने तबरेज शम्सी की गेंदों पर जमकर चौके छक्के बरसाए लेकिन आखिरकार पंत की पार्टी शम्सी ने ही खराब की। पंत ने शम्सी की गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री लाइन पर मारक्रम ने शानदार कैच पकड़कर पंत का शतक लगाने का सपना तोड़ दिया। पंत को आउट करने के बाद शम्सी ने आक्रामक स्टाइल में जश्न मनाया।