Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों पर धक्कामुक्की के आरोप के बाद आईसीसी ने दी सजा

पोर्ट एलिजाबेथ, 11 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड पर रविवार को खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में कहासुनी और शारीरिक धक्कामुक्की के कारण मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement
BREAKING: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों पर धक्कामुक्की के आरोप के ब
BREAKING: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों पर धक्कामुक्की के आरोप के ब ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 11, 2016 • 05:36 PM

पोर्ट एलिजाबेथ, 11 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड पर रविवार को खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में कहासुनी और शारीरिक धक्कामुक्की के कारण मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का दोषी पाया गया है जिसमें खेल भावना को नुकसान पहुंचाना शामिल है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 11, 2016 • 05:36 PM

अश्विन ने रचा बड़ा इतिहास, कुंबले और हरभजन समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा

यह घटना मैच में आस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में हुई थी। वेड ने स्पिन गेंदबाज की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला था और एक रन लेने के लिए दौड़े थे। इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक टकराव हुआ था। इससे पहले भी इसी ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई थी। 

Trending

पुजारा ने रचा इतिहास, दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ और राहुल द्रविड़ की बराबरी की

रन लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इसकी शिकायत अंपायर नाइजिल लोंग से की थी। अंपायर ने इसके बाद दोनों खिलाड़ियों से बात की। 

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

वेड ने अपनी गलती मानते हुए आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा को स्वीकर कर लिया था, लेकिन शम्सी ने अपराध स्वीकर नहीं किया था जिसके बाद होटल में इस मामले पर सुनवाई हुई और मैच का वीडियो साक्ष्य के रूप में पेश किया गया। 

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

इसके साथ ही दोनों के खाते में एक-एक नकारात्मक अंक भी जोड़े गए हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement