Tabraiz Shamsi has taken the most t20i wickets in a calendar year (Image Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेस शम्सी ने शनिवार (30 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शम्सी ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और भानुका राजपक्षे, अविष्का फर्नैंडो और वानिंदु हसरंगा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 काबिज शम्सी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2021 में अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में शम्सी ने कुल 32 विकेट हो गए हैं।
इस मामले में शम्सी ने युगांडा के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के गेंदबाज दिनेश नाकरानी को पीछे छोड़ना। नाकरानी ने 2021 में खेले गए 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 31 विकेट अपने खाते में डाले हैं।