23 फरवरी, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर बहुत बार ऐसा होता है जब एक बल्लेबाज रन चुराने के फेर में दूसरे बल्लेबाज को रनआउट करवा देता है। लेकिन वेस्टइंडीज में हुए एक मुकाबले में एक खास नजारा देखने को मिला। वेस्टइंडीज में खेले गए सुपर 50 कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दिग्ग्ज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने तेजनारायण चंद्रपॉल को रनआउट करवा दिया।
देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
रीजनल सुपर 50 लिस्ट ए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बाप-बेटे की ये जोड़ी गुयाना की टीम से खेल रही है। विंडवर्ड ने इस मुकाबले में गुयाना के सामनें जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा। गुयाना की पारी के पांचवें ओवर में शिवनारायण बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरे छोर पर तेजनारायण मौजूद थे। शिवनारायण ने एक तेज शॉट मारा और गेंद गेंदबाज का पांव छूते हुए सीधे विकेट पर जाकर लग गई। जिसके चलते उनके बेटे 12 गेंदों में 12 रन की खेलकर आउट हो गए।