Advertisement
Advertisement
Advertisement

BAN vs ZIM: तैजुल इस्लाम के कहर के आगे जिम्बाब्वे 304 रन पर ऑलआउट,बांग्लादेश को मिली बड़ी बढ़त 

मीरपुर, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| तैजुल इस्लाम (107/5) और मेहंदी हसन (61/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को जिम्बाब्वे को उसकी पारी में 304 रन पर रोककर 218 रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 13, 2018 • 23:09 PM
taijul islam
taijul islam (Twitter)
Advertisement

मीरपुर, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| तैजुल इस्लाम (107/5) और मेहंदी हसन (61/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को जिम्बाब्वे को उसकी पारी में 304 रन पर रोककर 218 रन की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 522 रन बनाकर घोषित कर दी थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे ने अपना नौवां विकेट 304 के स्कोर पर रेगिस चकाबवरा (10) के रूप में खोया। इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होने वाले टेंडई चटारा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और जिम्बाब्वे की टीम आलआउट हो गई। मेहमान टीम फॉलोऑन के अपने लक्ष्य से 19 रन पीछे रह गई।

Trending


बांग्लादेश को उसी की धरती पर पहले मैच में हराने वाली जिम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन टेलर ने 194 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 110 रन की पारी खेली और अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। उन्होंने पीटर मूर (83) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। 

मूर ने 114 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली। उनके अलावा ब्रायन ने 128 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन और कप्तान हेमिल्टन मसकाद्जा ने 14 रन का योगदान दिया। 

मेजबान बांग्लादेश की ओर से इस्लाम ने लगातार तीसरी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। हसन ने तीन गेंदों के अंदर दो विकेट चटकाए। अरीफुल हक ने एक विकेट अपने नाम किया। 

इससे पहले, बांग्लादेश ने सोमवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 219), मोमिनुल हक (161) और मेहंदी हसन मिराज (नाबाद 68) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी सात विकेट के नकुसान पर 522 रनों पर घोषित कर दी थी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement