Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के लिए मुरली विजय को तमिलनाडु टीम में किया गया शामिल BREAKING

15 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। काफी दिनों से मैदान से दूर रहे मुरली विजय की वापसी हो गई है। मुरली विजय को तमिलनाडु क्रिकेट टीम के उन 25 संभावित खिलाड़ियों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 15, 2017 • 16:55 PM
तमिलनाडु, रणजी ट्रॉफी 2017- 18, मुरली विजय
तमिलनाडु, रणजी ट्रॉफी 2017- 18, मुरली विजय ()
Advertisement

15 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। काफी दिनों से मैदान से दूर रहे मुरली विजय की वापसी हो गई है। मुरली विजय को तमिलनाडु क्रिकेट टीम के उन 25 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है जो साल 2017- 18 के रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं।

तमिलनाडु क्रिकेट टीम में मुरली विजय के अलावा अभिनव मुकुंद और दिनेश कार्तिंक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

Trending


गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2017-18 का आगाज 6 अक्टूबर से होने वाला है जो 2 जनवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि 2016 में गुजरात की टीम रणजी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। 

तमिलनाडु संभावित टीम:

अभिनव मुकुंद, एम विजय, वी गंगा श्रीधर राजू, एल। सूर्यप्रकाश, के मुकुन्थ, एम कौशिक गांधी, बी अपराजित, बी। इंद्रजीत, विजय शंकर, एम। वाशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक, एन जगदीशन। एस लोकेश्वर, बी अनिरुद्ध सीता राम, एस राधाकृष्णन, प्रदोष रंजन पॉल, जे कूसिक, रहिल एस शाह, आर साईं किशोर, मालोलन रंगराजन, के विग्नेश, टी नटराजन, एल विग्नेश, आर रोहित, एम मोहम्मद, वी लक्ष्मण, के विशाल वैद्य

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

सहायक सपोर्टर:
ऋषिकेश कानिटकर - कोच; एल बालाजी - सहायक कोच-कम-बॉलिंग कोच; आर प्रसन्ना - फील्डिंग कोच; रामजी श्रीनिवासन - ट्रेनर; थुलसिरम युवराज - फिजियो; हरि प्रसाद - वीडियो विश्लेषक


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS