Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : कौशिक, नारायण के शतकों से तमिलनाडु मजबूत स्थिति में

कटक, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश के खिलाफ तांगी के ड्रीम्स मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में कौशिक गांधी (157) और पदार्पण मैच खेल रहे नारायण जगदीशन

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2016 • 11:53 PM

कटक, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश के खिलाफ तांगी के ड्रीम्स मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में कौशिक गांधी (157) और पदार्पण मैच खेल रहे नारायण जगदीशन (नाबाद 118) के शतकों की मदद से सात विकेट पर 547 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। कौशिक और नारायण के अलावा दिनेश कार्तिक (95) और बाबा इंद्रजीत (68) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। OMG: स्टार क्रिकेटर का अश्लील विज्ञापन, बोर्ड ने लगाया बैन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2016 • 11:53 PM

कौशिक, इंद्रजीत के साथ पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 262 रन से आगे खेलने उतरे और सधे अंदाज में पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी निभाई।

Trending

इंद्रजीत का विकेट 323 के कुल योग पर अश्विन दास ने चटकाया। इसके बाद कौशिक ने नारायण के साथ भी 90 रनों की साझेदारी की। कौशिक 368 गेंदों पर 24 चौके लगाकर अश्विन दास का शिकार हुए।

मध्य प्रदेश की ओर से पदार्पण मैच खेल रहे अश्विन दास का वह तीसरा शिकार बने।

यहां से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी नारायण ने संभाल ली। नारायण ने मलोलान रंगराजन (37) के साथ सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े। रंगराजन 504 के कुल योग पर दिन के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। BREAKING: कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घायल होने से बची

मध्य प्रदेश के लिए अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं, जबकि हरप्रीत सिंह ने सबसे कसी हुई गेंदबाजी की। हरप्रीत ने 19 ओवरों में मात्र 32 रन दिए हैं और एक विकेट भी हासिल किया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement