Image for रणजी ट्रॉफी : तमिलनाडु ने बड़ौदा को पारी और 44 रनों से हराया ()
रायपुर, 7 नवंबर (CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मैच के तीसरे दिन सोमवार को एकतरफा मुकाबले में बड़ौदा को पारी और 44 रनों से करारी शिकस्त दी।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में तमिलनाडु ने पहली पार में 337 रन बनाकर बड़ौदा पर 244 रनों की बढ़त ले ली थी। बड़ौदा अपनी दूसरी पारी में महज 200 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही तमिलनाडु ने बोनस अंक भी हासिल कर लिया है। यह उसकी इस सत्र में दूसरी जीत है। तमिलनाडु के इस जीत के बाद कुल 17 अंक हो गए हैं।