Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: 1 बॉल पर फास्ट बॉलर ने लुटाए 18 रन, TNPL में बन गया इतिहास

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो आपने टी-20 क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा होगा। इस मैच में एक ही गेंद पर 18 रन बन गए।

Advertisement
WATCH: 1 बॉल पर फास्ट बॉलर ने लुटाए 18 रन, TNPL में बन गया इतिहास
WATCH: 1 बॉल पर फास्ट बॉलर ने लुटाए 18 रन, TNPL में बन गया इतिहास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 14, 2023 • 12:09 PM

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में चेपॉक सुपर गिल्लीज और सलेम स्पार्टन्स के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें चेपॉक की टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन ये मैच इतिहास के पन्नों में एक अलग वजह के चलते दर्ज हो गया। इस मैच में स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेक तंवर ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया जो कोई भी गेंदबाज कभी नहीं तोड़ना चाहेगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 14, 2023 • 12:09 PM

अभिषेक तंवर ने पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए। तंवर ने आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदें तो सही डाली लेकिन आखिरी गेंद पर नो बॉल पर नो बॉल डालकर उन्होंने 18 रन लुटा दिए। ये अभिषेक तंवर की आखिरी गेंद का ही असर था कि प्रतिद्वंद्वी टीम ने अंतिम ओवर से 26 रन लूटकर स्कोरबोर्ड पर 217/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Trending

आइए देखते हैं कि तंवर ने आखिरी गेंद पर किस तरह से 18 रन दिए-

जब स्कोबोर्ड पर 19.5 ओवर दिख रहा था तो तंवर ने आखिरी गेंद नो-बॉल डाल दी जिस पर बल्लेबाज बोल्ड हो गया।

अगली गेंद फिर से नो-बॉल थी जिस पर बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया, जिससे इस आखिरी गेंद पर कुल 8 रन बन गए।

अगली गेंद भी नो बॉल थी, जिस पर बल्लेबाजों ने 2 रन लिए और एक गेंद पर कुल 11 रन बन गए।

अगली गेंद वाइड डिलीवरी थी जिसके चलते ये 11 रन 12 हो गए।

इसके बाद किसी तरह तंवर ने आखिरी गेंद वाइड या नो बॉल नहीं डाली लेकिन इस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया और इस तरह 1 गेंद पर कुल 18 रन बन गए।

Also Read: Live Scorecard

ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने के बाद सलेम स्पार्टन्स के कप्तान तंवर काफी दुखी दिखे और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार भी की। मैच के बाद उन्होंने कहा, "आखिरी ओवर के लिए मुझे दोष देना होगा। एक वरिष्ठ गेंदबाज होने के नाते चार नो-बॉल निराशाजनक थीं। हवा ने मदद नहीं की और इसने बहुत बड़ी भूमिका निभाई।" आपको बता दें कि 218 रनों का पीछा करते हुए स्पार्टन्स 165/9 ही बना सकी और 52 रनों के भारी अंतर से मैच हार गई।

Advertisement

Advertisement