Advertisement
Advertisement
Advertisement

तमीम इकबाल ने धमाकेदार रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

सिल्हट, 3 मार्च | तमीम इकबाल 7000 वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। नौ महीने के अंतराल के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे तमीम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे वनडे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 03, 2020 • 18:54 PM
Tamim Iqbal
Tamim Iqbal (Twitter)
Advertisement

सिल्हट, 3 मार्च | अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल 7000 वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। नौ महीने के अंतराल के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे तमीम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली।

तमीम ने 2019 के मध्य में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। तमीम ने वनडे क्रिकेट के साथ-साथ फार्म में वापसी करते हुए 136 गेंदों का सामना किया और अपनी बेहतरीन पारी में 20 चौके तथा तीन छक्के लगाए।

Trending


तमीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे शतक लगाए हैं लेकिन जुलाई 2018 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल सका था।

तमीम ने हालांकि 2020 में टी-20 मैच खेले थे। तमीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी में 39 और 65 रनों की पारियां खेली थीं।

इसके बाद तमीम ने प्रथम श्रेणी मैच में 334 रनों की पारी खेली थी। यह इस फारमेट में किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज का श्रेष्ठ स्कोर है।


Cricket Scorecard

Advertisement