Cricket Image for बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल को झटका, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर ICC ने सुन (Image Source: Twitter)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
बांग्लादेश को इस मैच में श्रीलंका के हाथों 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मेजबान बांग्लादेश 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, " तमीम को आईसीसी के खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभ्रद भाषा के इस्तेमाल का जिक्र है।"