Bangladesh Cricket Team (Google Search)
9 मार्च,नई दिल्ली। तमीम इकबाल को बांग्लादेश वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने मशरफे मुर्तजा की जगह ली, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ है।
तमीम इससे पहले भी बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर चुके हैं। जुलाई 2019 में मुर्तजा की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में तमीम ने कप्तानी की थी। इसके अलावा जनवरी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में भी टीम की कमान संभाली थी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तमीम को इस बार लंबे समय के लिए कप्तान बनाया है, बल्कि सीरीज दर सीरीज के हिसाब से नहीं।