तमीम इकबाल ने छोड़ी बांग्लादेश की वनडे कप्तानी, एशिया कप से भी हुए बाहर
बांग्लादेश को एशिया कप 2023 से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने वनडे कप्तानी छोड़ी दी है और साथ ही वो एशिया कप से भी बाहर हो गए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आगामी एशिया कप से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टार बल्लेबाज और वनडे कप्तान तमीम इकबाल आगामी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे और साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। तमीम इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं लेकिन उनकी इस चोट के समय पर ठीक होने की संभावना नहीं है ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के वनडे कप्तान के रूप में पद भी छोड़ दिया है।
तमीम अब एशिया कप और वर्ल्ड कप के बीच 21 सितंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं। तमीम का कप्तानी छोड़ने का फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के एक महीने से भी कम समय बाद आया है। तमीम ने 6 जुलाई, 2023 के दिन रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था लेकिन अगली दोपहर, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने उनसे अपना निर्णय बदलने का अनुरोध किया और उन्होंने ये अनुरोध स्वीकार कर लिया।
Trending
तमीम ने इस बारे में बताया कि उन्होंने जब प्रधानमंत्री को कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया तो इसके बाद उन्होंने हसन के आवास पर बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन और क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस के साथ लंबी चर्चा की। तमीम ने कहा, "मेरा मानना है कि चोट एक मुद्दा है। मैंने 28 जुलाई को एक इंजेक्शन लिया था, लेकिन ये हिट या मिस की तरह है। मैंने उन्हें (बोर्ड को) समस्या के बारे में बताया है। मैंने हमेशा हर चीज में टीम की मदद की है। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए, पद छोड़ रहा हूं।"
आगे बोलते हुए तमीम ने कहा, 'ये सर्वोत्तम संभव निर्णय है। जब भी अवसर मिले मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैंने प्रधान मंत्री से बात की है और वो समझ गई हैं।"
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
वहीं, जलाल ने कहा कि लंबी रिहैबिलिटेशन अवधि के कारण तमीम एशिया कप से बाहर हो गए हैं लेकिन वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और अक्टूबर में वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वो अपनी पीठ में एल4 और एल5 में चोट से जूझ रहे हैं। लगभग एक साल से उनका इलाज चल रहा है। वो विदेश गए, कई डॉक्टरों से सलाह ली। हाल ही में उन्होंने लंदन में एक डॉक्टर से सलाह ली।"