बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आगामी एशिया कप से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टार बल्लेबाज और वनडे कप्तान तमीम इकबाल आगामी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे और साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। तमीम इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं लेकिन उनकी इस चोट के समय पर ठीक होने की संभावना नहीं है ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के वनडे कप्तान के रूप में पद भी छोड़ दिया है।
तमीम अब एशिया कप और वर्ल्ड कप के बीच 21 सितंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं। तमीम का कप्तानी छोड़ने का फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के एक महीने से भी कम समय बाद आया है। तमीम ने 6 जुलाई, 2023 के दिन रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था लेकिन अगली दोपहर, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने उनसे अपना निर्णय बदलने का अनुरोध किया और उन्होंने ये अनुरोध स्वीकार कर लिया।
तमीम ने इस बारे में बताया कि उन्होंने जब प्रधानमंत्री को कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया तो इसके बाद उन्होंने हसन के आवास पर बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन और क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस के साथ लंबी चर्चा की। तमीम ने कहा, "मेरा मानना है कि चोट एक मुद्दा है। मैंने 28 जुलाई को एक इंजेक्शन लिया था, लेकिन ये हिट या मिस की तरह है। मैंने उन्हें (बोर्ड को) समस्या के बारे में बताया है। मैंने हमेशा हर चीज में टीम की मदद की है। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए, पद छोड़ रहा हूं।"