Delhi vs Hyderabad (Google Search)
हैदराबाद, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (नाबाद 112) के बेहतरीन शतक के दम पर हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली के खिलाफ मजबूत शुरुआत की। हैदराबाद ने पहले दिन मंगलवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 232 रनों के साथ किया।
तन्मय अभी भी नाबाद हैं और 241 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगा चुके हैं। उनके अलावा हिमालय अग्रवाल ने 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 190 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की।
तन्मय के साथ बवांका संदीप 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया है और तीन चौके लगाए हैं।