India vs Australia T20I: भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए लेग स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। एडम जाम्पा (Adam Zampa) निजी कारणों के चलते सीरीज के शुरूआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नही रहेंगे, जिसके चलते तनवीर टीम में आए हैं।
बता दें कि जाम्पा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। वह पर्थ में हुए पहले वनडे मैच में भी नहीं खेल पाए थे यात्रा की दूरी के चलते और फिर एडिलेड में वापसी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद वह सिडनी के मुकाबले में भी खेले। जाम्पा टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जाम्पा ने अभी तक 106 मैच की 104 पारियों में 131 विकेट लिए हैं।
23 साल के तनवीर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं औऱ उन्होंने 2023 में डेब्यू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। डेब्यू मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे।