Advertisement

BAN vs SL 2nd ODI: तनवीर इस्लाम की फिरकी से पलटा मैच, बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे रोमांचक वनडे मुकाबले में दर्ज की 16 रन से जीत

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी

Advertisement
BAN vs SL 2nd ODI: तनवीर इस्लाम की फिरकी से पलटा मैच, बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे रोम
BAN vs SL 2nd ODI: तनवीर इस्लाम की फिरकी से पलटा मैच, बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे रोम (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jul 05, 2025 • 11:57 PM

BAN vs SL 2nd ODI Highlights: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने परवेज़ इमोन (67) और तौहीद हृदय (51) की पारियों के दम पर 248 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की ओर से जेनिथ लियानागे ने 78 रन बनाए, लेकिन तनवीर इस्लाम की 5 विकेट हॉल ने मैच का रुख पलट दिया। तंजीम साकिब और मेहदी हसन ने भी अहम विकेट लिए और बांग्लादेश ने 16 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

Ankit Rana
By Ankit Rana
July 05, 2025 • 11:57 PM

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तंजीद हसन जल्दी आउट हो गए, और फिर चरिथ असलंका ने नजमुल शांतो के रुप में दूसरा विकेट गिराया। लेकिन परवेज़ इमोन ने मोर्चा संभालते हुए 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

तौहीद हृदय ने भी इमोन का अच्छा साथ निभाया और 51 रन बनाए। हालांकि मध्य क्रम और निचला क्रम श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाया। असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए और हसरंगा ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश को सिर्फ 248 रनों पर रोक दिया।

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी डगमगाई। तंजीम साकिब ने पथुम निसानका को 5 रन पर आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद कुसल मेंडिस ने 56 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट निकालकर मैच में पकड़ बना ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

जनिथ लियानागे ने 85 गेंदों में 78 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन अंत में तनवीर इस्लाम की फिरकी चली। उन्होंने 5 विकेट लेकर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 232 रन पर आउट हो गई और बांग्लादेश ने यह मुकाबला 16 रन से जीत लिया।

Advertisement
Advertisement