Advertisement

Tanzim Hasan ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाकर रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ये गज़ब कारनामा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ तंजीम हसन साकिब ने बीते शुक्रवार, 30 मई को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान एक गज़ब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Advertisement
Tanzim Hasan ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाकर रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ये गज़ब कारन
Tanzim Hasan ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाकर रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ये गज़ब कारन (Tanzim Hasan Sakib)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 31, 2025 • 02:48 PM
Tanzim Hasan Sakib Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज़ तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने बीते शुक्रवार, 30 मई को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान एक गज़ब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। खास बात ये है कि ये कारनामा उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ी से करके दिखाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 31, 2025 • 02:48 PM
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में तंजीम ने बांग्लादेश के लिए नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए 31 बॉल पर एक चौका और 5 छक्के ठोकते हुए 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अब तंजीम हसन साकिब टी20 इंटरनेशनल में किसी पूर्ण सदस्य टीम के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में नंबर-9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि ये तंजीम हसन के टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी है।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इस बांग्लादेश खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम पर सिर्फ बैटिंग से ही नहीं, बल्कि अपनी बॉलिंग से भी कहर बरपाया और अपने कोटे के चार ओवर करते हुए 36 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने मोहम्मद हारिस (25 बॉल पर 41 रन) और फहीम अशरफ (2 बॉल पर 2 रन) का शिकार किया जो कि मेजबान टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ों में से एक हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो गद्दाफी के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने साहिबज़ादा फरहान (41 बॉल पर 74 रन) और हसन नवाज (26 बॉल पर नाबाद 51 रन) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन ने 50 रन, तंजिद हसन ने 33 रन, और मेहदी हसन मिराज ने 23 रनों की पारी खेली। हालांकि इन सब के बावजूद पूरी टीम 19 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने ये मैच 57 रनों से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।

Advertisement
Advertisement