Tanzim hasan sakib half century
Tanzim Hasan ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाकर रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ये गज़ब कारनामा
Tanzim Hasan Sakib Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज़ तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने बीते शुक्रवार, 30 मई को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान एक गज़ब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। खास बात ये है कि ये कारनामा उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ी से करके दिखाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में तंजीम ने बांग्लादेश के लिए नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए 31 बॉल पर एक चौका और 5 छक्के ठोकते हुए 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अब तंजीम हसन साकिब टी20 इंटरनेशनल में किसी पूर्ण सदस्य टीम के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में नंबर-9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि ये तंजीम हसन के टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी है।