20 मई, नई दिल्ली(Cricketnmore)। आईपीएल 2016 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद भारत की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी जहां 3 मैच की वनडे सीरीज के साथ – साथ भारतीय टीम 3 टी- 20 मैच खेलेगी।
मीडिया में फैली खबरों के मुताबिक जिम्बाब्वे के दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। लेकिन कहा जा रहा है कि बीसीसीआई का सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ देगी। यदि कोई सीनियर खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर जाना चाहता है तो बीसीसीआई उस खिलाड़ी के फैसले को सहर्ष स्वीकार कर लेगी।
मीडिया में पहले से ही खबरें जोर पकड़ रही है कि कोहली समेत धवन और रोहित शर्मा जिम्बाब्वे दौरे से खुद को अलग कर रहे हैं। लेकिन कप्तान धोनी पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। बीसीसीआई चाहती है कि धोनी अपना फैसला जल्द से जल्द बीसीसीआई को सुना दें।