पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था जिसके बाद दूसरे दिन मेहमान टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मौजूदा सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे पाकिस्तान को अपने ओपनर्स से अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन ऐसा ना हो सका और पारी के पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक छह गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
तास्कीन अहमद ने एक ऐसी कमाल की गेंद डाली जिस पर शफीक तो क्या शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ होता तो वो गच्चा खा जाता। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर, तस्कीन ने एक खूबसूरत गेंद फेंकी जो पिच होने के बाद अंदर की ओर आई और शफीक के बल्ले और पैड के बीच में से होती हुई स्टंप्स में जा घुसी।
शफीक को कुछ देर तो यही समझने में लग गई कि आखिर उनके साथ हुआ क्या। उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। अगर इस सीरीज में अब्दुल्ला शफीक की बात करें तो उनके लिए ये सीरीज भूलने लायक रही है। पहले टेस्ट मैच में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 और 37 रन बनाए और इस टेस्ट की पहली पारी में तो वो खाता तक नहीं खोल पाए। ऐसे में अब अगर पाकिस्तानी टीम को दूसरी पारी में शफीक की जरूरत पड़ती है तो उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
* WICKET:* Pakistan 0/1 (1 ov, lost the toss) v Bangladesh
— (@ikview) August 31, 2024
Abdullah Shafique b Taskin Ahmed 0 (6)
Taskin Ahmed 1-1-0-1 #PAKVSBAN #cricketnews pic.twitter.com/Rd2jE8yxAU