Taskin Ahmed Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने बीते गुरुवार, 25 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान (BAN vs PAK) के तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने अपने टी20I करियर की एक खास सेंचुरी पूरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, दुबई में खेले गए इस मुकाबले में तस्कीन अहमद ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (4 गेंदों पर 4 रन), शाहीन अफरीदी (13 गेंदों पर 19 रन), और मोहम्मद नवाज़ (15 गेंदों पर 25 रन) का विकेट झटका। जान लें कि इसी के साथ अब वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर चुके हैं और ऐसा करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
गौरतलब है कि तस्कीन अहमद ने 82 मैचों में 102 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है, वहीं उनसे पहले मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान के नाम 119 टी20I मैचों में 151 विकेट दर्ज हैं, वहीं शाकिब अल हसन ने 129 टी20I मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं।