बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पांचवें मुकाबले में शाकिब अल हसन की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना दिए। इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन तस्कीन अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप जरूर देखना चाहेंगे।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तस्कीन अहमद क्रीज़ में इतना डीप जाकर शॉट खेल रहे हैं कि वो हिट विकेट होने से बच जाते हैं। उनका पैर स्टंप्स के बिल्कुल पास है और अगर देखा जाए तो सिर्फ सूई जितना फर्क था जिसने उन्हें बचा लिया वरना वो हिट विकेट हो जाते। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के बाद इस मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ एक मकसद के साथ खेलते हुए दिखे। फिर चाहे वो सलामी बल्लेबाज़ मेहदी हसन मिराज हों, अफीफ हुसैन हों या एक बार फिर मोसद्देक हुसैन हों। सब ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
#SLvBAN That was close #AsiaCupT20 pic.twitter.com/Evkr5A7lzu
— Ayyokuma (@ayyokuma) September 1, 2022