न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच नेपियर में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनका ये फैसला फिलहाल सही साबित होता दिख रहा है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक कीवी टीम ने अपने तीन विकेट 82 रनों पर ही गंवा दिए हैं।
कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि आज वो लंबी पारी खेलेंगे लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर वो खुद हैरान रह गए और हंसते-हंसते पवेलियन लौटे।
दरअसल, मार्टिन गुप्टिल जिस ओवर में आउट हुए वो कीवी पारी का छठा ओवर था ओवर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वो फाइन लेग की तरफ गेंद को हवा में मार बैठे और वहां खड़े तस्कीन अहमद ने अपने एक हाथ से कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। इस तरह से आउट होने के बाद गुप्टिल को अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हुआ और वो हंसते-हंसते पवेलियन लौट गए।
Taskin Ahmed takes a catch with his left hand & look at the reaction of Guptill. pic.twitter.com/7LAbtQSVx3
— Taimoor Zaman (@taimoorze) March 30, 2021