Advertisement

तस्कीन जल्द अपना एक्शन सुधारेंगे : स्ट्रीक

ढाका, 30 मार्च | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अपने एक्शन में जल्द ही सुधार करेंगे। वेबसाइट

Advertisement
तस्कीन जल्द अपना एक्शन सुधारेंगे : स्ट्रीक
तस्कीन जल्द अपना एक्शन सुधारेंगे : स्ट्रीक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2016 • 10:35 PM

ढाका, 30 मार्च | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अपने एक्शन में जल्द ही सुधार करेंगे। वेबसाइट के मुताबिक, तस्कीन (20) मई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के परीक्षण के लिए तैयारी कर रहे हैं।

तस्कीन और स्पिनर अराफात सनी को आईसीसी ने भारत में जारी टी-20 के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने के प्रतिबंधित कर दिया था। यह दोनों हालांकि घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। स्ट्रीक ने मंगलवार को कहा, "हमें हाल ही में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। हमारे ऊपर समय का दबाव नहीं है। एक महीने से छह सप्ताह के अंदर उनका परीक्षण हो जाएगा।"

उन्होंने कहा, "हमें उन्हें वहां भेजने से पहले पूरी तरह तैयार करना होगा। मैं नहीं समझता की यह कोई बड़ी समस्य है। यह ऐसी समस्या है जिसे हम जल्द सुलझा सकते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2016 • 10:35 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement