ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के बाद, भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी 20 मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन, फिर भी इस मैच के दौरान फैंस को कई मजेदार पल देखने को मिले। इन्हीं पलों में से एक था ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टायला व्लामिनक (Tayla Vlaeminck) की गेंदबाजी।
इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद हो कोई कल्पना कर सकता हो। टायला व्लामिनक द्वारा फेंकी गई एक गेंद की हर कोई बात कर रहा है। टायला व्लामिनक ने शेफाली वर्मा को एक तेज गति की शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जिसे वर्मा हिट नहीं कर पाई थीं। इस दौरान स्क्रीन पर स्पीडगन द्वारा उनकी गेंद की रफ्तार 145kph शो हुई।
मैच के बाद जब टायला व्लामिनक से उस गेंद के बारे में पूछा गया तब उनके चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे यह पसंद आई। इसमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्होंने 145kph की गेंद दी थी।
145kph!?!Tayla is not sure she's THAT swift... pic.twitter.com/wrb40pv7lx
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 7, 2021