Advertisement

इशांत शर्मा ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरित थी टीम इंडिया

नई दिल्ली, 30 मई | भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी बात है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस टीम का हिस्सा

Advertisement
Ishant Sharma
Ishant Sharma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2020 • 04:48 PM

नई दिल्ली, 30 मई | भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी बात है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस टीम का हिस्सा बन काफी खुश हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2020 • 04:48 PM

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और चार टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम की थी। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।

Trending

इशांत ने बीसीसीआई टीवी पर अपनी टीम के साथी मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए कहा, "पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी बात है। यह मेरे लिए भी काफी बड़ी थी क्योंकि मैंने इससे पहले भी चार बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुका था और जानता था कि यह कितना मुश्किल है। टीम में ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरणा थी।

उस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे। यह दोनों बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का बैन झेल रहे थे। इस बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तब उसकी कोशिश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने की होगी।
 

Advertisement

Advertisement