Advertisement

1st Test: यशस्वी जायसवाल ने अकेले दम पर इंग्लैंड को रोका, पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर रन 336 रन

India vs England 2nd Test: ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के धमाकेदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी...

Advertisement
1st Test: यशस्वी जायसवाल ने अकेले दम पर इंग्लैंड को रोका, पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर रन 336 र
1st Test: यशस्वी जायसवाल ने अकेले दम पर इंग्लैंड को रोका, पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर रन 336 र (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2024 • 04:37 PM

India vs England 2nd Test: ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के धमाकेदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के 336 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2024 • 04:37 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 40 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (14) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जायसवाल ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत मिलने के बाद अपना विकेट गंवाया। 

Trending

शुमभन गिल 34 रन, श्रेयस अय्यर 27 रन, रजत पाटीदार 32 रन और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा और भारत में अपना पहला शतक जड़ा। पहले दिन जायसवाल 257 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 179 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। 

इंग्लैंड के लिए पहले दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली ने 1-1 विकेट चटकाया। 

बता दें कि इस मैच के लिए भारतीय टीम ने तीन और इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं। भारत ने चोटिल केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह रजत पाटीदार और कुलदीप यादव, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस मैच के लिए रिलीज कर के मुकेश कुमार को मौका में दिया है।

इंग्लैंड टीम में चोटिल जैक लीच की जगह बशीर को, मार्क वुड की जगह जेम्ल एंडरसन को शामिल किया गया। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
 
 

Advertisement

Advertisement