India vs Australia 1st Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (22 नवंबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 49.4 ओवरों में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही दूसरे सत्र की भी समाप्ति हुई। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 73 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। इसके बाद ऋषभ पंत औऱ नितीश रेड्डी ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे रेड्डी टॉप स्कोरर रहे औऱ उन्होंने 59 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंदों में 37 रन और केएल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।
India Bowled Out For 150!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 22, 2024
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/SyYxCsJCmW pic.twitter.com/zoZ3zWi8q4