ऑलराउंडर विजय शंकर की टीम इंडिया में कब एंट्री हुई और कब उनका पत्ता कट गया ये बात गले से उतारना सभी के लिए मुश्किल है। विजय शंकर टीम इंडिया में दोबारा एंट्री पाने के लिए काफी बेताब हैं। इस बीच विजय शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से जुड़े अहम सवालों का जवाब दिया है।
पिछले साल इंडिया A से ड्रॉप होने पर बोलते हुए विजय शंकर ने कहा, 'ऐसा नहीं था कि जब मुझे ड्रॉप किया गया तब मैं खराब खेल रहा था। मेरा प्रदर्शन अच्छा था लेकिन टीम में मेरी बैटिंग पोजीशन कभी एक नहीं रही थी। मैंने हमेशा अलग-अलग नंबर पर बैटिंग की थी। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो उसके बाद भी मेरे नाम पर विचार नहीं किया गया। ये थोड़ा निराशाजनक था।'
विजय शंकर ने टीम इंडिया में वापसी के बारे में बोलते हुए कहा, 'मैं अपनी स्टेट टीम बदलने के बारे में भी विचार कर रहा हूं। शायद इससे मुझे नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिले। देखते हैं क्या होता है शायद तमिलनाडु ही मुझे वो रोल दे दे और मुझे बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर दे।'