चौथा टेस्ट: टीम इंडिया का टॉप आर्डर हुआ प्लॉप, लंच तक 54 रन पर गिरे 3 विकेट
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत को शुरूआती झटके दिए। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में तीन विकेट पर 54 रन बनाए
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत को शुरूआती झटके दिए। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में तीन विकेट पर 54 रन बनाए हैं। लंच ब्रेक तक कप्तान विराट कोहली 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन और रविंद्र जडेजा 19 गेंदों पर दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन और क्रिस वोक्स को अबतक एक-एक विकेट मिला है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) का विकेट कुल 28 के योग पर गंवाया। इसके कुछ देर बाद लोकेश राहुल रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। राहुल ने 44 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 17 रन बनाए।
Trending
टीम इंडिया जब तक दोहरे झटके से संभल पाती तब तक एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर चेतेश्वर पुजारा (4) को आउट किया।
Three Crucial Wickets Of Rohit Sharma, KL Rahul And Cheteshwar Pujara For England In The First Session!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 2, 2021
.
.#ENGvIND #TheOval #Cricket #EnglandCricket #TeamIndia pic.twitter.com/hZUN2PfsMq