team india bowled out for 202 in first innings of second test (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारती कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और नौ चौके जड़े।
केएल राहुल मे मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। भारत को मयंक अग्रवाल (26) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद लंच से पहले चेतेश्वर पुजारा (3) और अंजिक्य रहाणे (0) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल ने हनुमा विहारी (20) के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।