Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd Test: टीम इंडिया 202 रनों पर ऑलआउट, 21 साल के गेंदबाज ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारती कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 03, 2022 • 19:48 PM
 team india bowled out for 202 in first innings of second test
team india bowled out for 202 in first innings of second test (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारती कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और नौ चौके जड़े। 

देखें मैच का स्कोरकार्ड

Trending


केएल राहुल मे मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। भारत को मयंक अग्रवाल (26) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद लंच से पहले चेतेश्वर पुजारा (3) और अंजिक्य रहाणे (0) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल ने हनुमा विहारी (20) के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। 

राहुल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में छह चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। अंत में जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 14 रनों की पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका के लिए 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिए किए। इसके अलावा डुएन ओलिवियर औक कागिसो रबाडा के खाते में तीन-तीन विकेट आए। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।  


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement