वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कब लौटेगी टीम इंडिया? घर वापसी के बाद ऐसा होगा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई है लेकिन अब टीम इंडिया की घर वापसी का रास्ता साफ हो चुका है और पूरा शेड्यूल सामने आ गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी का इंतज़ार हो रहा है। भारतीय टीम बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते वेस्टइंडीज के बारबाडोस में ही फंसी हुई थी लेकिन अब टीम इंडिया की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। अच्छी खबर ये है कि टीम इंडिया गुरुवार 4 जून की सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।
Trending
भारतीय सरज़मीं पर लैंड होते ही भारतीय क्रिकेट टीम सबसे पहले गुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगी और इसके बाद पांच तारीख को मुंबई में भारतीय टीम का भव्य रोड शो होगा, जहां ओपन बस में खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई भ्रमण करेंगे और फैंस अपने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ करीब से देख पाएंगे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के साथ भारतीय पत्रकार भी बारबाडोस में तूफान के कारण फंस गए थे। कई पत्रकारों के फ्लाइट टिकट भी रद्द हो गए थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बड़ा दिल दिखाते हुए इन भारतीय खेल पत्रकारों को भी यहां से निकालने के लिए कदम उठाया और अब जिस फ्लाइट से भारतीय टीम दिल्ली पहुंच रही है उसी एयर इंडिया फ्लाइट से ये भारतीय पत्रकार भी आ रहे हैं।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
एकतरफ ये टीम इंडिया भारत लौट रही है तो दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में एक यंग इंडियन टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। इस टूर पर इंडियन टीम कई नए चेहरों को साथ लेकर गई है। इस पांच मैच की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा और टीम इंडिया इस सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेगी।