27 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत की टीम बेहद ही रिलैक्स अनुभव कर रहे हैं। भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चौथे दिन ही जीत लिया था जिसके चलते भारत के पास दूसरे टेस्ट मैच शुरु होने से पहले काफी समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी बने दिनों में मस्ती के मुड में हैं।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पहले ही ये हिदायत दी है कि बीयर पीते हुए या फिर किसी प्रकार की आपत्तीजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए मना की गई है। टीम इंडिया ने बीसीसीआई के सलाह को मानते हुए इस बार ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे बोर्ड उनकी फटकार लगाए। सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ कोहली का यह नया अंदाज
इस वजह से इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी वीडियो गेम खेलते हुए फोटो सोशल साइट्स पर शेयर की है। इसके अलावा क्रिकेटर्स ने एंटीगा के खूबसूरती को कैमरे में कैद कर सोशल नेटवर्क साइट्स पर पोस्ट की है। कोहली के जैसा बनना चाहता है भारत का यह बड़ा दिग्गज