टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव होंगे। इस दौरान न सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे।
अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार 7 साल से टीम के फील्डिंग कोच रहे रामकृष्णन श्रीधर ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम को छोड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने इस खबर का खुलासा खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किया और टीम के खिलाड़ियों, उनके साथ कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली और साथ ही रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को भी शुक्रिया रहा। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के अन्य कोच रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, संजय बांगर, विक्रम राठौर तथा भरत अरुण को भी उनका साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने साथ ही इस पोस्ट में ये भी लिखा कि वो खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग का मौका मिला और इस दौरान वो कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ जुड़े।