Team india full schedule for ICC T20 World Cup 2021 (Image Source: AFP)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जो 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएंगा। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा।
टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से होगी जहां मेजबान ओमान का सामना पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) से होगा। इसी दिन स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा जो ग्रुप बी की अन्य टीमें हैं।
श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में हैं जिनके मुकाबले अगले दिन अबु धाबी में होंगे। राउंड-1 मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी।
विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। तो आइए जानते हैं भारत के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।