Advertisement

टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी वन डे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी टीम

26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में पहले बल्लेबाजी कर 310 रन का विशाल स्कोर बनाकर टीम इंडिया ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया वन डे में

Advertisement
Team India have most 300+ in ODI history
Team India have most 300+ in ODI history ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 26, 2017 • 03:47 PM

26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में पहले बल्लेबाजी कर 310 रन का विशाल स्कोर बनाकर टीम इंडिया ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया वन डे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 26, 2017 • 03:47 PM

यह 96वां मौका था जब भारत ने वन डे में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जिसनें 95वें बार यह कारनामा किया है। 

Trending

आपको ये जानकार हैरानी होगी की वन डे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैड और पाकिस्तान ने अपना पहला 300 रन से ज्यादा का स्कोर 1975 में बनाया था। वेस्टइंडीज ने 1978, श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 1992 और साउथ अफ्रीका ने 1994 में अपना पहला 300 रन का स्कोर बनाया था। IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

जबकि भारतीय टीम ने अपना पहला 300 प्लस स्कोर साल 1996 में बनाया था और 21 साल के अंदर वह इस मामले में टॉप पर पहुंच गई है। 1996 से लेकर 2017 तक खेले इन 96 मैचों में से टीम इंडिया ने 75 में जीत हासिल की है और 19 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में ऊपरी क्रम की शानदार बल्लबेजी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते मेजबान वेस्टइंडीज को 105 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।  IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 43 ओवरों में विंडीज के सामने 311 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम 43 ओवर में छह विकेट खोकर 205 रन ही बनाए यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की उसी के देश में रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

वनडे में 300 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली टॉप 10 टीमें

टीम साल 300 प्लस स्कोर
भारत 1966-2017 96 बार
ऑस्ट्रेलिया 1978-2017 95 बार
साउथ अफ्रीका 1994-2017 77 बार
पाकिस्तान 1975-2017 69 बार
श्रीलंका 1992-2017 63 बार
इंग्लैंड 1975-2017 57 बार
न्यूजीलैंड  1975-2017 51 बार
वेस्टइंडीज 1978-2017 37 बार
जिम्बाब्वे 1992-2017 23 बार
बांग्लादेश 2006-2017 11 बार

 

Advertisement

TAGS
Advertisement