26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में पहले बल्लेबाजी कर 310 रन का विशाल स्कोर बनाकर टीम इंडिया ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया वन डे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई है।
यह 96वां मौका था जब भारत ने वन डे में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जिसनें 95वें बार यह कारनामा किया है।
आपको ये जानकार हैरानी होगी की वन डे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैड और पाकिस्तान ने अपना पहला 300 रन से ज्यादा का स्कोर 1975 में बनाया था। वेस्टइंडीज ने 1978, श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 1992 और साउथ अफ्रीका ने 1994 में अपना पहला 300 रन का स्कोर बनाया था। IN PICS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका