Michael Vaughan on Team India: इंग्लैंड ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रिएक्ट किया है। माइकल वॉन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की प्रतिभा पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया है कि भारत क्रिकेट इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम है।
माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखा, 'भारत वाइट बॉल क्रिकेट में क्रिकेट इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग (उम्मीद के मुकाबले खराब प्रदर्शन करने वाली) टीम है। इंडियन प्रीमियर लीग में जाने वाला दुनिया का हर खिलाड़ी कहता है कि इससे उनका खेल कैसे सुधरता है लेकिन भारत ने अब तक क्या दिया है?'
माइकल वॉन ने आगे लिखा, '50 ओवर का वर्ल्ड कप साल 2011 में अपनी जमीन पर जीतने के बाद टीम इंडिया ने क्या किया है? कुछ भी नहीं। 2016 टी20 वर्ल्डकप में अपने ही घर में वे फाइनल में नहीं पहुंचे थे। पिछले साल के वर्ल्डकप में वे कहीं नहीं थे। इस बार ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के लिए विराट कोहली द्वारा एक हैरतअंगेज पारी खेली, जो शायद अब तक की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी थी। स्किल लेवल जितनी है उस हिसाब से उन लोगों ने बहुत कम अचीव किया है।'
Does he have a point?
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 11, 2022
MORE REACTION https://t.co/UhfNXNy9EV #T20WorldCup pic.twitter.com/rcq5KNgEHR