ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले धोनी से मिलने आया पुराना दोस्त, जमकर कराई बल्लेबाजी अभ्यास
तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में...
तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
भारत ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी थी, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर लंबी साझेदारियां।
Trending
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इस बार भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाते हैं।
आपको बता दें कि भारत के अभ्यास सत्र के दौरान धोनी की कप्तानी में कमाल का खेल दिखाने वाले अश्विन भी शामिल हुए और धोनी को अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजी का अभ्यास कराया है।
गौरतलब है कि साल 2011 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी तो अश्विन भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।